रामगढ़ । शनिवार को अचानक तेज हवाओं व बारिश ने रामगढ़ में जमकर तबाही मचाई। दोपहर को अचानक आए आंधी व पानी से कई सूखे पेड़ व विद्युत तार टूट गए जिससे रामगढ़ में हमेशा की तरह विद्युत आपूर्ति लंबे समय तक ठप रही। वही रामगढ़ के झंडा चौक के समीप सूखे पेड़ के गिरने से एक स्कूटी वहां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ,हालांकि इसमें किसी को कोई चोट नहीं आई। एक सप्ताह के अंदर आंधी और पानी से रामगढ़ में दूसरी बार तबाही का मंजर देखा गया।
वहीं विद्युत आपूर्ति ठप रहने से रामगढ़ वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जिससे विभाग की लापरवाही भी सामने आई, क्योंकि कई विद्युत प्रभावित कर व पोल जर्जर अवस्था में है जो थोड़ी सी आंधी व पानी चलने से टूट कर जाती है और घंटो विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है। इस और संबंधित विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है क्योंकि आने वाला समय बरसात का है और इस तरह बार-बार तार टूटना तथा सूखे पेड़ पर गिर जाना कहीं बड़े हादसों का कारण ना बने।