रांची। राजधानी रांची से दिल्ली ले जाई गयी एक नाबालिग को चाईल्ड राईट फाउंडेशन के सहयोग से बरामद कर लिया गया है। लगभग 17 महीने से दिल्ली में बंधक बनी नाबालिग को चाइल्ड राइट फाउंडेशन, दिल्ली पुलिस, महिला आयोग और शक्ति वाहिनी के सहयोग से मुक्त कराया गया।
एक सप्ताह पूर्व नाबालिग ने किसी तरह अपनी बहन को फोन कर बतायी कि नार्थ दिल्ली के आदर्श नगर के शंकराचार्य रोड स्थित सी-7 काम करती हूं। मुझे घर से निकलने नहीं दिया जाता है। घर के मालिक कहीं जाते है तो बंद कर दिया जाता है। इस संबंध में नाबालिग की बहन ने रांची के एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी।
चाईल्ड राईट फाउंडेशन के बैधनाथ कुमार और चंदन कुमार ने नाबालिग की रिहाई में अहम भूमिका निभाई। नाबालिग को जबरन घर में बंधक बनाकर रखा गया था। इस बीच काम के एवज में किसी भी प्रकार का पैसा का भुगतान भी नहीं किया गया।
उल्लेखनीय है कि दिसंबर 2021 में धुर्वा थाना क्षेत्र के सिठियो की रहने वाली सुमन नाम की महिला एवं सत्यम लोहरा नाबालिग को अपने साथ ले जाकर तीन दिन तक घर में बंद रखा। इसके बाद नाबालिग को दिल्ली ले जाया गया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now