झरिया । श्रावण शुक्ल पक्ष एकादशी को श्री सत्यनारायण मंदिर स्टेशन रोड झरिया में संस्कृत पाठशाला में विद्यार्थियों को द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक का अभ्यास कराया गया।जिसमे भारतवर्ष के बारह ज्योतिर्लिंग सौराष्ट्र गुजरात में सोमनाथ महादेव आंध्र प्रदेश में श्री शैलम उज्जैन मध्य प्रदेश में महाकालेश्वर एवम ओंकारेश्वर परली में बैजनाथ एवम भीमाशंकर सेतबंधु में रामेश्वर दारूका वन में नागेश्वर वाराणसी में काशी विश्वनाथ नाशिक में त्रयंबकेश्वर हिमालय उतरांचल में केदारनाथ महाराष्ट्र में घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग है ।साथ ही संस्कृत संभाषण अंताक्षरी एवम संस्कृत में गीत का अभ्यास कराया गाय ।
संस्कृत पढ़ाने का कार्य मोहित पांडे ने किया एवम प्रसाद वितरण स्व चंद्रा बहन ओझा की स्मृति में विरेंद पंड्या बनारस द्वारा किया गया। इस अवसर पर सूरज ठक्कर अर्णव राय रुद्र भट्ट रौनक कुमार अनमोल कुमार भोला पांडे रौनक कुमार आयुष राय बमबम पांडे काजल कुमारी वैष्णवी कुमारी शिवानी कुमारी अंतरा कुमारी प्राची कुमारी खुशी कुमारी प्रतिज्ञा कुमारी सुजाता कुमारी इत्यादि उपस्थित थे ।