WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
रामगढ़ । रामगढ़ और हजारीबाग के सीमावर्ती क्षेत्र में बालकुदरा माइंस में गाड़ियों का परिचालन बिना पुख्ता दस्तावेज के किया जा रहा था। इस बात का खुलासा शनिवार की सुबह तब हुआ जब हजारीबाग के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने उसे इलाके में जांच अभियान चलाया।
जांच अभियान के दौरान छह डंपर और एक पानी के टैंकर को जप्त किया गया है। ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ने बताया कि जांच के दौरान डंपर के दस्तावेज में कई गड़बड़ी पाई गई। इसके अलावा छिड़काव के लिए रखे गए पानी के टैंकर का फिटनेस भी सही नहीं था। दो डंपर और एक पानी के टैंकर को बासल थाना परिसर में लगा दिया गया है। शेष चार गाड़ियों को बालकुदरा माइंस में ही जप्त कर रखा गया है। उन सभी गाड़ी मालिकों के खिलाफ प्रावधान के अनुरूप कार्रवाई की जा रही है।