झुमरीतिलैया (कोडरमा)। गर्मी से लोगों का जीवन बना जहन्नुम, इसी समस्या के समाधान को लेकर गुरूवार को विद्युत कार्यालय झुमरीतिलैया के समक्ष पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष शालिनी गुप्ता एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर रही है। धरना प्रदर्शन में उन्होंने सभी जिलेवासियों से अपील की है कि वे समर्थन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी आवाज बुलंद करें। जन-जीवन पर इस भारी गर्मी का असर बहुत ही प्रभावशाली रहा है, जिसके कारण लोगों को रोजगार और दैनिक जीवन में बड़ी मुश्किलें आ रही हैं। विशेषकर छात्रों की पढ़ाई, व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, लघु उद्योगों और होटल व्यवसायों पर भी इसका गंभीर असर हो रहा है।
वहीं श्रीमती गुप्ता ने इस संकट को लेकर बताया कि बिजली आपूर्ति में अनियमितता और उच्च शुल्क की समस्या बढ़ रही है। वह कहती हैं कि बिजली कार्यालय द्वारा मीटर रीडिंग में तकनीकी दिक्कतों का समाधान नहीं किया जा रहा है, जिसके कारण लोगों को बार-बार बिजली कटौतियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आगामी धरना प्रदर्शन के संबंध में जिले की जनता से अपील की है कि वे सक्रियता से इसमें भाग लें और समस्याओं को समाधान के लिए आवाज उठाएं।
दूसरी ओर तिलैया नगर परिषद के लोगों को भी नियमित जल आपूर्ति की समस्या है, जिसके कारण पेयजल की बहाल में भी बड़ी चुनौतियां आ रही हैं। वहीं उन्होंने कहा की कोडरमा सहित झुमरीतिलैया के निवासियों के लिए स्वच्छ पेयजल की समस्या बड़ी चिंता का विषय है, जिसके समाधान हेतु सरकारी विभागों को कार्रवाई में सक्रिय रहना चाहिए। मौसम से पहले ही निदान की गारंटी देनी चाहिए और संक्रमण को रोकने के लिए उपयुक्त उपाय अवश्य किए जाने चाहिए। साथ ही स्वच्छ पेयजल के सैंपल निरीक्षण केंद्र की स्थापना भी महत्वपूर्ण है, ताकि जल्दी से जांच हो सके।
वहीं श्रीमती गुप्ता ने कहा कि यह सभी समस्याओं का निराकरण केवल सरकारी स्तर पर ही संभव नहीं है, बल्कि समुदाय की सक्रिय भागीदारी और लोगों की आवाज के साथ मिलकर ही यह संकट विषम परिस्थितियों को सुधारा जा सकता है। वहीं शालिनी गुप्ता ने कहा की वे जनहित के मुद्दे लेकर लगातार इसी प्रकार संघर्ष करती रहेंगी और जनता की आवाज बनेंगी। वहीं उन्होने लोगों से अपील की है कि इस धरना में उनके साथ इन समस्याओं का समाधान करने में सक्रिय रूप से भाग लें।