कोडरमा। राष्ट्रीय जनता दल के बैनर तले एवं राजद के भावी प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव के निर्देश पर सोमवार को दुधीमाटी में श्रावण माह के चैथे सोमवारी को भव्य कांवर यात्रा में शामिल शिवभक्तों की सेवा, समर्पण और सद्भाव शिविर का आयोजन किया गया। साथ ही भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। शिविर व सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काटकर एवं हर हर महादेव उद्घोष के साथ जिप अध्यक्ष सह राजद जिलाध्यक्ष रामधन यादव, युवा राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद यादव, युवा जिलाध्यक्ष मनोज रजक, महेश यादव समेत राजद के वरीय नेताओं ने किया।
सेवा शिविर में शीतल जल, जूस और शरबत का वितरण किया गया, वहीं शिविर के जरिये सैंकड़ो लोगों को मुफ्त स्वास्थ्य सेवा दिया गया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजद नेताओं ने कहा कि राजद सामाजिक न्याय और सामाजिक सौहार्द को आगे बढ़ाने में विश्वाश रखती है। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में कोडरमा राजद भी वैचारिक प्रसार और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के लिए आवाज़ बनकर कार्य कर रही है।
सामाजिक एकता बढ़ाने और कोडरमा में सेवा, समर्पण और सम्मान का भाव जमीनी स्तर पर उतारने का कार्य सुभाष प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार जारी है। वहीं उन्होंने बाबा भोलेनाथ और ध्वजाधारी बाबा से राजद व जनजन के नेता सुभाष प्रसाद यादव की शीघ्र जेल से रिहाई को लेकर कामना की। राजद के भव्य कार्यक्रम को लेकर श्री राम संकीर्तन मंडल के नवीन सिन्हा ने मंच से राजद व सुभाष प्रसाद यादव के प्रति आभार जताया।
मौके पर अमरजीत कौर, चरणजीत सिंह, धीरज यादव, विजय यादव, सरयू दास, घनश्याम तुरी, रामबचन यादव, पवन भगत, अरुण सिंह, विक्की सिन्हा, दीपक कुमार, भानू सिंह, रघुनाथ दास, आरके मिश्रा, सिंटू यादव, विपुल केशरी, राजेश रजक, अंकित कुमार, पंकज कुमार, अंकुश कुमार, विकास कुमार, राजकुमार यादव, सूरज यादव, जीतू राम, विक्रम यादव, लक्ष्मण राम आदि मौजूद थे।