पलामू। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति प्रोफेसर (डॉ) तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में अभिषद (सिंडिकेट) की विशेष बैठक शुक्रवार को विश्वविद्यालय कार्यालय में हुई। बैठक में झारखंड लोक सेवा आयोग रांची की अनुशंसा पर नियुक्त छह सहायक प्रध्यापकों की पदस्थापना कर दी गई। इन छह प्राध्यापकों में चार दर्शनशास्त्र एवं दो मानवशास्त्र विषय के हैं। दर्शनशास्त्र के प्राध्यापक गौरव श्रीवास्तव, पूरान कुमार साव एवं अन्ना अंशतक की पद स्थापना विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर दर्शन विभाग में की गई, जबकि इसी विषय की पांडे कुमारी नेहा दयाशंकर की पदस्थापना गणेश लाल अग्रवाल महाविद्यालय में की गई।
उल्लेखनीय है कि पूरन कुमार साव की नियुक्ति दृष्टि-दिव्यंका के आधार पर हुई है। मानव शास्त्र में विमल कच्छप एवं अनल किशोर मिंज की पदस्थापना एसएसजेएसएन कॉलेज गढ़वा में की गई है। सिंडिकेट की बैठक में प्रभारी कुलपति के अलावा डीएसडब्ल्यू डॉ अंबालिका प्रसाद, कुलानुशासन डॉक्टर केसी झा, कुल सचिव डॉक्टर राकेश कुमार, डीन कॉमर्स डॉक्टर राणा प्रताप सिंह, डीन सोशल साइंस डॉक्टर अनीता सिंह डीन साइंस डॉक्टर एके पांडे सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
राज्यपाल सचिवालय से गति 30 अगस्त को प्रेषित एक पत्र द्वारा लातेहार, गढ़वा एवं छतरपुर स्थित तीन डिग्री-मॉडल सरकारी कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति हेतु विश्वविद्यालय को अनुमति दे दी गई है। शीघ्र इन कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी जाएगी। संभावना है कि इन कॉलेज में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र भी शुरू हो जाएगी। एक अन्य बैठक में अंगीभूत महाविद्यालय में 2008 में नियुक्त कॉलेज शिक्षकों की 2010 रेगुलेशन के तहत ग्रेड वन से ग्रेट 2 में प्रोन्नति के लिए विश्वविद्यालय में प्राप्त आवेदनों की स्क्रूटनी की गई।