पलामू। डालटनगंज शहर थाना क्षेत्र के मुस्लिम नगर इलाके में पिस्टल चमकाकर लोगाें को डरा धमका रहे शातिर अपराधी फैज खान को गिरफ्तार किया गया है। उसकी निशानदेही पर दो अन्य अपराधी भी पकड़े गए हैं। उनके पास से 7.65 एमएम की लोडेड एक पिस्टल, दो देशी कट्टा और सात जिंदा गोली बरामद की गयी है। फैज खान डेढ़ महीने पहले 11 वर्ष की सजा काटकर जेल से बाहर निकला है। उसे युवा नेता लड्डू रंगरेज हत्याकांड में सजा हुई थी।
सदर एसडीपीओ सह सहायक पुलिस अधीक्षक ऋषभ गर्ग ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मुस्लिम नगर इलाके में हत्या की सजा काटकर जेल से बाहर आया फैज खान मुहल्ले में पिस्टल से लोगों को डरा धमका रहा है। वह अपने साथियों के साथ पिस्टल के लेनदेन का भी काम करता है।
सूचना के आलोक में शहर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में टीम बनाई गई। थाना प्रभारी ने टीओपी वन के प्रभारी रेवाशंकर राणा और जवानों के साथ मुस्लिमनगर इलाके में पहुंचे और फैज खान को पकड़ने की कोशिश की तो उसके साथ पुलिस की गुथम गुत्थी भी हुई। फैज अपने पास से पिस्टल निकाल कर पुलिस पर तानने की कोशिश करने लगा था। लेकिन जवानों ने तत्परता दिखाकर उसे गिरफ्त में ले लिया।
एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल जेल से निकलने के बाद मुस्लिम नगर के फैज खान कुंड मुहल्ला के शहजाद आलम उर्फ विक्की राइन और पहाड़ी मुहल्ला के फेकू खान के साथ मिलकर जमीन का अवैध धंधा कर रहा था। खाली जमीन को देखकर दावा ठोक देता था। विवाद करके जमीन पर कब्जा करने की कोशिश करता था।
उन्होंने बताया कि फैज खान द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि जमीन कारोबार से जुड़े अपने विरोधियों की हत्या करने के उद्देश्य से उसने लोेडेड पिस्टल रखा था। उसके द्वारा दो देशी कट्टा कुंड मुहल्ला के रहने वाले फेकू खान के द्वारा पहाड़ी मुहल्ला शमशान घाट के पास रहने वाले विक्की राइन को रखने के लिए दिया गया था। फेकू खान से पूछताछ करने के बाद शहजाद के घर से दो देशी कट्टा बरामद किया गया। फेकू खान पूर्व में आर्म्स एक्ट के मामले में जेल जा चुका है।