पाकुड़ । जिले भर में इन दिनों पड़ रही भीषण ठंड से सभी लोग पूरी तरह से परेशान हैं।लेकिन सबसे बुरा हाल गरीबों का है। गरीबों के सुख व दुख में साथ रहने वाले पाकुड़ के समाजसेवी अजहर इस्लाम ने गुरुवार को सदर प्रखंड के पियादहपुर गांव मैं असहाय गरीबों और बुजुर्गों के बीच कंबल का वितरण किया। जहां कंबल पाकर लोग काफी खुश दिखे।मौके पर समाजसेवी अजहर इस्लाम ने कहा कि मनुष्य के जीवन की सार्थकता तब है, जब वह गरीब और असहायों की सेवा करे। गरीबों की मदद सच्ची मानव सेवा है।यह कम्बल हर उस गरीब व बुजुर्गों के लिए जीवन दायिनी साबित होगा जिनके पास ठण्ड से बचने का और कोई उपाय नही है।इस गलन भरी ठंड में कंबल वितरण से बड़ा पुन का कार्य कुछ नहीं हो सकता।
इस साल अन्य वर्ष की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही सर्दी पड़ रही है। इससे गरीबों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।कहा कि गरीबों व असहायों को मदद करना मेरी नियत में शामिल है।मैंने यह निश्चय किया कि जितना हो सके मैं अब असहायों को ठंड से मरने से बचाऊंगा।तबसे मैं जरूरतमंद असहायों के बीच कंबल का वितरण कर रहा हूं। उन्होंने बताया कि यह कार्य विगत कई वर्षों से करते आ रहा हूं और भविष्य में भी जारी रहेगा।कहा कि गरीब व निर्धन,असहायों को सर्दी से बचाव के लिए मैं हमेशा खड़ा रहूंगा, भीषण ठंड को देखते हुए कंबल वितरण निरंतर जारी रहेगा। ठंड से कंपकंपा रहे लोगों को जब अचानक कंबल मिला तो उनके चेहरे ख़ुशी से खिल गए।
अजहर इस्लाम का धन्यवाद करते हुए लोग भावुक हो गए। साथ ही अजहर इस्लाम की इस पहल की सराहना की। अजहर इस्लाम ने कंबल वितरण कर खुले आसमान के नीचे रात गुजारते गरीबों को यह एहसास दिलाया कि समाज मे मानवता खत्म नहीं हुई है। मौके पर मजहर इस्लाम, अजीम शेख, अभिषेक तिवारी, समरूल शेख, आदि के हाथों कंबल का वितरण किया गया।