झरिया । संख्या 34 अंतर्गत स्थित सामुदायिक विकास भवन, विक्ट्री बस्ताकोला में ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सचेतक सह झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा सिंह ने शिविर का उदघाटन करते हुए इस कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डाला। इस कैंप में अबुआ आवास योजना, जाति, आय, जन्म, विकलांग प्रमाण पत्र संबंधित आवेदन, आयुष्मान कार्ड, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, राजस्व कार्य, 15वें वित्त से योजना चयन हेतु आवेदन, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, सर्वजन पेंशन सहित स्वास्थ्य जांच शिविर से संबंधित कुल 702 आवेदक शामिल हुए।
सैकड़ों जरुरत मंद लाभाविंत:
साथ ही विधायक द्वारा शिविर में ही दो छात्राओं को निःशुल्क साइकिल योजना के तहत 4500 रु का चेक प्रदान किया। इस दौरान कई छात्र- छात्राओं द्वारा उच्च शिक्षा हेतु क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन जमा किया गया। अन्य विभागों से संबंधित कई शिकायतों का भी निपटारा शिविर में ही कर दिया गया और लंबित शिकायतों हेतु आवेदन जमा लिया गया।
ये हुए शामिल:
मौके पर विधायक प्रतिनिधि के डी पांडेय, सूरज सिंह, सहायक नगर आयुक्त प्रसून कौशिक, अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद, सिटी मैनेजर प्रेम प्रकाश, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारीद्वय श्रीमती लक्ष्मी वर्मा एवं श्रीमती लीला कुमारी उपाध्याय, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह, राजन, संकुल साधनसेवी प्रवीण कुमार झा, नगर निगम/अंचल / स्वास्थ्य कार्यालय के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित हुए।