कोडरमा। झारखण्ड पब्लिक स्कूल इंदरवा के छात्र छात्रों ने महात्मा गांधी राजभाषा हिंदी प्रचार संस्था पूणे (महाराष्ट्र) के द्वारा आयोजित अखिल भारतीय राजभाषा हिंदी प्रतियोगिता परीक्षा में भाग लिया। प्रतियोगिता में विद्यालय के 98 छात्र-छात्राओं में 91 बच्चों ने प्रथम, 3 बच्चों ने द्वितीय एवं 2 बच्चों ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने तथा विद्यालय का नाम रौशन किया। सभी प्रतिभागियों को संस्था द्वारा प्रशस्तिपत्र एवं मैडल देकर सम्मानित किया गया।
वहीं 2 छात्राओं अदिला अफरोज कक्षा-9वीं एवं संध्या कुमारी कक्षा-5वीं ने शत-प्रतिशत परिणाम हासिल किया। उन्हे भी उक्त संस्था द्वारा ’राष्ट्रीय राजभाषा हिंदी रत्न पुरस्कार’ (विशेष पुरस्कार) से सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने सभी विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में शामिल होने से आपको एक अच्छे मुकाम तक पहुंचने में मदद मिल सकता है।
परीक्षा आयोजक शिक्षक रामलाल दास ने बताया कि अब इन सभी विजेता बच्चों को राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली आगामी हिंदी परीक्षा प्रतियोगिता में भाग लेने का भी मौका मिल सकता है। मौके पर शिक्षक नीरज कुमार, राजू रंजन सिन्हा, मुकेश कुमार प्रसाद, दानिश मलिक, सत्यम कुमार, विकास कुमार, मुन्ना स्वर्णकार, प्रभाकर प्रकाश, गौरीशंकर एवं शिक्षिकायें खुशबू प्रजापति, सिफत आरा एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।