मरकच्चो (कोडरमा)। वनांचल शिशु प्लस टू उच्च विद्यालय रूपलाल नगर बरवाडीह के विद्यार्थियों ने भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में अपना परचम लहराया। जिला टाॅपर में वर्ग नवम से प्रीति कुमारी ने 93 अंकों के साथ पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त की। वहीं वर्ग दशम से आशीष कुमार राणा पूरे जिले में 92 अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं आनंद कुमार राणा जिले में 91 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त किया, प्रखंड स्तर पर विद्यालय की वर्ग छः से अर्चना कुमारी ने 91 अंकों के साथ द्वितीय स्थान प्राप्त की।
सभी छात्र-छात्राओं को जिला के प्रधान सत्र न्यायाधीश वीरेंद्र कुमार तिवारी के द्वारा कप व मेडल देकर सम्मानित किया गया। वहीं विद्यालय को आदर्श विद्यालय का सम्मान दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के निर्देशक गंगाधर राणा एवं आशीष राणा को भी सम्मानित किया गया। विद्यालय के शिक्षकों ने सफल विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी।