रांची। प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता आभा सिन्हा ने कहा कि केंद्र सरकार देश में हो रहे जी-20 सम्मेलनों का पूरा फायदा उठा रही है। इस दौरान जमकर चुनावी प्रचार किया जा रहा है।
सिन्हा ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार जी-20 सम्मेलनों के जरिए देश के लोगों का ध्यान मुद्दों से भटकाने के लिए ऐसा कर रही है। अन्य देशों में भी जी-20 के सम्मेलन होते हैं लेकिन वहां इस तरह का प्रचार नहीं चलता है। उन्होंने कहा कि जी-20 का गठन 1999 में हुआ था। इसमें दुनिया के 19 देश तथा यूरोपीयन यूनियन सदस्य हैं।
उन्होंने कहा कि इसके गठन से लेकर अब तक बारी-बारी से 17 देशों में जी-20 शिखर सम्मेलनों का आयोजन हो चुका है और अब भारत का नंबर है लेकिन यहां इसे लेकर जिस तरह का चुनावी कैंपेन चलाया जा रहा है और माहौल बनाने की कोशिश की जा रही है, वैसा किसी भी दूसरे देश में नहीं हुआ। वास्तव में ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि लोगों के जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा सके।
उन्होंने कहा कि हमें याद रखना चाहिए कि इसी नई दिल्ली में 1983 में 100 से अधिक देशों का गुटनिरपेक्ष शिखर सम्मेलन और उसके बाद कॉमनवेल्थ देशों का शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक आयोजित हो चुका है लेकिन तब की सरकार ने चुनावी फायदे के लिए उन मौकों का इस्तेमाल नहीं किया। साथ ही कहा कि लालकृष्ण आडवाणी ने पांच अप्रैल, 2014 को नरेन्द्र मोदी को एक शानदार इवेंट मैनेजर बताया था। जनता का ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री इवेंट मैनेजमेंट ही कर रहे हैं।