कटिहार। बरारी प्रखंड क्षेत्र के शिशिया पंचायत में लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत घर-घर कचरा उठाव का विधिवत शुभारंभ शुक्रवार से किया गया। पंचायत के मुखिया सबीला खातून, उपमुखिया महावती देवी एवं प्रखंड समन्यवक ने संयुक्त रूप से स्वच्छता कर्मियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर मुखिया ने कहा कि गांव में भी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए सरकार का यह कदम सार्थक होगा। उन्होंने पूरे पंचायत के सभी जनता से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग न करने व समय पर कचरा को घर से बाहर निकालने का आग्रह किया।
कचरा उठाव को लेकर मुखिया ने कहा कि प्रत्येक दिन सुबह पंचायत के सभी वार्डों में घर-घर कचरा उठाने का कार्य किया जाएगा। सभी नियुक्त सफाई कर्मियों को सफाई के कार्य में आने वाले झाड़ू कचरा वाहन दस्ताना जूता इत्यादि भी उपलब्ध करा दिया गया है। मौके पर उपस्थित स्थानीय लोगों ने भी इस स्वच्छता अभियान में कदम से कदम मिलाकर साथ देने का वादा किया। उल्लेखनीय है कि लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत सरकार द्वारा पंचायतों को 25 से 30 लाख रुपया उपलब्ध कराया गया है। इस राशि से पंचायतों में डस्टबिन, ठेला, ई-रिक्शा कचरा वाहन व अन्य सामग्रियों की खरीदारी की गई है।
मुखिया ने सभी सफाई कर्मियो को स्वच्छता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वे घर घर जाकर सुखा और गीला कचरा को इकट्ठा कर कचरा प्रबंधन इकाई व गांव के बाहर जमा करने का काम करेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से घर के कचरा को इधर उधर नहीं फेंककर घर के डस्टबीन में जमा करने और सफाई कर्मियो को देने का आग्रह किया, ताकि पंचायत को कचरा व गंदगी से होने वाले बीमारियों से मुक्त रखा जा सके। इस दौरान पंचायत के वशीम अख्तर, मोहम्मद तसलीम, मौसम कुमार मंडल, वजीर आलम सहीत विभिन्न वाडों के वार्ड सदस्य सहित स्वच्छता कर्मी मौजुद थे।