रामगढ़। कुमारी स्नेहा उर्फ रिंकी और उसके पति आरिफ नैयर उर्फ आर्या रांची जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हिंदपीढ़ी के रहने वाले हैं। उन लोगों की मंसा सिर्फ सुशीला देवी की हत्या करने के नहीं थी। उनका प्लान अशर्फी प्रसाद के पूरे परिवार को खत्म करना था। उन्हें इस बात की पक्की खबर थी कि रामगढ़ में उसकी बहन विद्या उर्फ तनु के घर पर सास, ससुर और एक नतनी रहते हैं। उन्हें छोटी बच्ची की हत्या करने से भी गुरेज नहीं था। यही वजह थी कि स्नेहा ने लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के लिए एक बड़ी टीम बनाई। इसमें कुल पांच लोग शामिल थे।
उसके आरिफ ने सबसे पहले उसके घर में पहले काम कर चुके चितरपुर निवासी अफसर अली को इस कांड में शामिल किया। इसके बाद दो अन्य अपराधियों को भी पैसे का प्रलोभन देकर टीम बना ली। उन्हें पता था कि जब वे लूटपाट की घटना को अंजाम देंगे तो लगभग तीन व्यक्ति तो घर में मौजूद रहेंगे ही। उन सभी को मौत के घाट उतारने के लिए उनके पास पर्याप्त लोग रहने चाहिए।
घर में नौकरानी के आने और जाने का समय भी था उन्हें मालूम
एसपी डॉ बिमल कुमार ने बताया कि अशर्फी प्रसाद के घर में रहने वाले सदस्यों के साथ-साथ उनके यहां काम करने वाली नौकरानी के आने-जाने का समय भी अपराधियों को मालूम था। स्नेहा और आरिफ ने पूरी होमवर्क की थी। वे लोग पिछले कई महीने से अशर्फी प्रसाद के घर की जानकारी जुटा रहे थे। उन्हें पक्का पता चल गया कि नौकरानी सुबह 8:30 बजे घर से निकल जाती है। उसके बाद घर में फिर किसी और का आना जाना नहीं रहता है। इसलिए उन लोगों ने सुबह 9:00 बजे का समय घटना को अंजाम देने के लिए चुना था।
पुलिस की पूछताछ में स्नेहा और आरिफ ने यह बताया कि 29 मई को हत्या करने का पहला प्रयास किया गया था। उस दिन वे लोग अपनी इंडिगो कार जेएच 01 बीयू 4123 से सिकीदरी घाटी होते हुए गोला और चितरपुर के रास्ते रामगढ़ पहुंचे। इस दौरान एक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार होकर अफसर अली और दो अन्य अपराधी भी विद्यानगर पहुंचे। उन लोगों ने आसपास निगाहें दौड़ाई और घर का माहौल भी जानने की कोशिश की। लेकिन घर में बच्चों की रोने की आवाज के साथ-साथ कई अन्य लोगों की आवाज भी उन्हें सुनाई दी। इसकी वजह से उन लोगों ने वारदात के समय को बदल दिया। हालांकि उस दिन कई घंटे अशर्फी प्रसाद के घर से थोड़ी दूर पर स्नेहा और आरिफ ने इंतजार किया। लेकिन उनका प्लान उस दिन सफल नहीं हुआ। रामगढ़ से निकलने के बाद वे लोग रांची ना जाकर हत्याकांड में शामिल अफसर अली के घर चितरपुर में ही रुके।
रांची के डोरंडा से खरीदी गई थी तीन चाकू
पूछताछ के दौरान स्नेहा और आरिफ ने पुलिस को बताया कि वे लोग लूटपाट और मर्डर के लिए पूरा प्लान तैयार कर चुके थे। उन्हें उम्मीद थी कि घर में कम से कम तीन लोग होंगे, तो उन्हें मारने के लिए तीन चाकू भी चाहिए। रांची के हिंदपीढ़ी से निकलकर आरिफ डोरंडा इलाके में गया और वहीं से तीन चाकू भी खरीदा था। इसके अलावा वारदात को अंजाम देने के लिए अन्य सामान भी उसने वहीं से जुटाए थे। उन्हें मालूम था कि घर में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है। इसलिए वे लोग वारदात को अंजाम देने के बाद उसका सीसीटीवी का डीवीआर भी अपने साथ ले गए थे। इस दौरान साक्ष्य को मिटाने के लिए उन लोगों ने घर में आग भी लगा दी थी। लेकिन उनका यह प्लान पूरी तरीके से फेल हो गया।