कोडरमा। पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह को मिजी गुप्त सूचना के आधार पर साईबर अपराधियों का एक गिरोह मरकच्चो थाना क्षेत्र में सक्रिय होकर बिजली विभाग के कर्मी बनकर लोगों से सम्पर्क कर उनका बिजली का कनेक्शन काटने के नाम पर पैसों की ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहा है। इसके सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एसपी द्वारा जीतवाहन उरांव अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।
गठित टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए इस गिरोह के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछ-ताछ करने एवं उसके मोबाईल फोन की जाांच करने पर यह पाया गया कि, इनके द्वारा लोगों को फोन कर यह बताया जाता था कि, उनका बिजली का कनेक्शन काटा जा रहा है, अगर उन्हें अपना कनेक्शन चालु रखना है तो इनके द्वारा दिये गए नम्बर पर सम्पर्क करने को कहा जाता था। उसके बाद व्हाट्सअप पर एक लिंक भेजा जाता था, जिसपर क्लिक करते ही इन अपराधियों द्वारा मोबाईल को हैक कर पैसों की ठगी की जाती थी। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 05 मोबाईल फोन, 07 सिम कार्ड, 05 एटीएम कार्ड एवं 01 अपाची मोटरसाईकिल बरामद की गई है। इस सन्दर्भ में मरकच्चो थाना कांड सं0-48/24 के तहत मामला दर्ज करते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में
24 वर्षीय रोहित गोस्वामी पिता रूपलाल गोस्वामी बाघेडीह थाना जमुआ, 18 वर्षीय रोहित मंडल पिता महेन्द्र मंडल सा. बेहराडीह थाना जमुआ, 18 वर्षीय सतीश वर्मा पिता कामेश्वर माहतो सा. मलिडीह थाना जमुआ, तीनों गिरीडीह जिला निवासी के नाम शामिल हैं।
छापेमारी दल में
डोमचांच अंचल निरीक्षक विनोद कुमार, थाना प्रभारी मरकच्चो पु.अ.नि. सौरभ कुमार शर्मा, तकनिकी शाखा कोडरमा व सशस्त्र बल व मरकच्चो थाना के जवान शामिल थे।