रामगढ़। विधानसभा चुनाव को लेकर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार ने एक बार फिर अपराधियों पर कार्रवाई की है। यहां तीन अपराधियों को जिला बदर कर दिया गया है। साथ ही 9 अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है।
बुधवार को डीसी चंदन कुमार ने बताया कि ऐसे कई अपराधी हैं जो जेल से छूटकर निकलते हैं तो वो सीधे व्यवसाईयों और ठेकेदारों को निशाना बनाते हैं। वह उनसे रंगदारी मांगते हैं और उन्हें धमकी देते हैं। ऐसे अपराधियों की सूची जिला प्रशासन के पास भी मौजूद है, जिनकी गतिविधि संदिग्ध है।
कुख्यात अपराधी सुभाष कुमार सिंह उर्फ बघवा, पिता- गोपाल सिंह, पतरातू बस्ती निवासी, कुख्यात अपराधकर्मी रेहान उर्फ छोटू उर्फ इरफान अंसारी, पिता- इरशाद अंसारी, पतरातू बस्ती निवासी और कुख्यात अपराधकर्मी अनिल यादव, पिता- शंकर यादव उर्फ पालो गोप, पतरातू बस्ती निवासी, थाना – पतरातू को जिला बदर कर दिया गया है। यह अगले 3 महीने या आदर्श आचार संहिता खत्म होने तक बिना अनुमति के रामगढ़ जिले में प्रवेश नहीं कर सकते हैं।
थाने में हाजिरी लगाने वाले अपराधियों की सूची
डीसी चंदन कुमार ने बताया कि नौ अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश दिया गया है। इनमें अपराधी गणेश सिंह उर्फ अजय प्रकाश सिंह पिता- शंभू सिंह, स्टीम कॉलोनी निवासी, अपराधकर्मी विकास कुमार सिंह उर्फ विक्की सिंह, पिता- राधेश्याम सिंह, विजयनगर एस एस+2प्लस टू हाई स्कूल के पास निवासी, अपराधकर्मी विक्की सिंह पिता – विपिन सिंह, सॉकुल निवासी, अपराधकर्मी अमित साव उर्फ़ जूली, पिता – आनंद साव, पतरातू बस्ती निवासी, अपराधकर्मी धर्मवीर कुमार पटेल, पिता – राम सागर प्रसाद, स्टीम कॉलोनी निवासी, अपराधकर्मी दीपक रजक, पिता – बमबम रजक, न्यू मार्केट निवासी, अपराधकर्मी राजू सिंह उम्र 25 वर्ष, पिता- गिरवर सिंह, बिना टॉकीज के निकट निवासी, अपराधकर्मी गुलशन कुमार सिंह, पिता- हीरामन सिंह, पतरातू बस्ती निवासी सभी पतरातू थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। अपराधकर्मी अनिल यादव उर्फ अनिल कुमार यादव, पिता- राजेंद्र यादव, बंगाली टोला निवासी, थाना- रामगढ़, जिला – रामगढ़ को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है।