मुंबई। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर के आज दिए गए निर्णय से सत्य की जीत हुई है। सीएम शिंदे ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष को ठाकरे समूह के बचे 14 विधायकों को भी अयोग्य घोषित करना चाहिए था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया है। इसलिए वे इस विषय पर कानूनविदों से चर्चा करेंगे।
एकनाथ शिंदे ने कहा कि लोकशाही में बहुमत को महत्व है। चुनाव आयोग ने इसी आधार पर शिवसेना के चुनाव चिन्ह धनुष बाण को उन्हें सौंप दिया था। इसी आधार पर विधानसभा अध्यक्ष ने उनकी शिवसेना को ही असली शिवसेना माना है और उनके द्वारा नियुक्त चीफ व्हिप भरत गोगावले को ही चीफ व्हिप के रूूप में मान्यता दी है। ठाकरे समूह के सुनील प्रभू की ओर से पेश किए गए सभी कागजपत्रों को झूठा करार दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि पक्ष प्रमुख अपने मन से कोई निर्णय नहीं ले सकता।
सीएम शिंदे ने कहा कि वे इस निर्णय का स्वागत करते हैं लेकिन अध्यक्ष ने जब उनके द्वारा नियुक्त चीफ व्हिप को मान्य किया है, जबकि चीफ व्हिप की उस याचिका को रिजेक्ट कर दिया है, जिसमें ठाकरे समूह के 14 विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की गई थी। विधानसभा अध्यक्ष ने इस याचिका को क्यों रिजेक्ट किया, वे इस संबंध में कानूनविदों की सलाह लेंगे। सीएम शिंदे ने कहा कि अगर उनके द्वारा नियुक्त किया गया व्हिप वैध है तो उनके व्हिप द्वारा दाखिल याचिका कैसे अवैध हो सकती है।