नीलांबर पितांबरपुर: लेस्लीगंज पुलिस ने गुरुवार को लूटपाट करने वाले गिरोह के दो लोग को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके पास से एक पल्सर बाइक, जप्त किया है। डीएसपी आलोक कुमार टूटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पत्रकारों को बताया कि दिनांक 7 अप्रैल को धर्मेंद्र भुईयां पिता स्व सुरेश भुईया निवासी घुटवा थाना लेस्लीगंज जिला पलामू के लिखित आवेदन के आधार पर लेस्लीगंज थाना कांड संख्या 32/ 2023 सात अप्रैल 2023 धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर एक टीम बनाकर छापेमारी कर दिनांक 20 अप्रैल को लूटी हुई पल्सर बाइक JHO AC 4672 बरामद कर दो अप्राथमिकी बालकेश कुमार यादव उम्र 20 वर्ष पिता महेंद्र यादव ग्राम विदरा थाना पिपराटांड पांकी जिला पलामू एवं विकास कुमार यादव उर्फ बिक्कू यादव उम्र 20 वर्ष पिता विश्वनाथ यादव ग्राम चेरी डबरा थाना लेस्लीगंज जिला पलामू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।
छापेमारी दल मे डीएसपी आलोक कुमार टूटी लेस्ली गंज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय लेस्लीगंज पुलिस SI बिट्टू कुमार एवं रंजीत कुमार साहू शिव प्रसाद महतो शामिल थे।