गिरिडीह। जिले के सरिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कारतूस लोड एक हथियार के साथ दो अपराधियों को दबोचा है। एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में सरिया पुलिस को यह सफलता बुधवार देर रात मिली।
उन्होंने गुरुवार को बताया कि एसपी दीपक कुमार शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ और थाना प्रभारी ने सरिया थाना इलाके के बासगन के कुम्हारपितनी नदी के समीप एक बाइक में दो संदिग्ध गुजर रहे थे। इसी दौरान एसडीपीओ के नेतृत्व्य में पुलिस ने नदी के समीप दोनों खदेड़ कर दबोचा। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने अपना नाम बिरनी के भरकठ द्वारपहरी निवासी विकाश साहू और इसी गांव का छोटू अंसारी बताया। जांच के क्रम में दोनों के पास से एक जिंदा कारतूस , एक जिंदा कारतूस लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ। पूछताछ में दोनों अपराधियों ने डकैती की योजना बनाने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।