खूंटी। मुरहू थाना पुलिस ने पंचघाघ-कोड़ाकेल मार्ग पर विशेष अभियान चलाकर मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधियों को खदेड़ कर धर दबोचा।
पकड़े गए अपराधियों में मुरहू के बम्हनी गांव निवासी अकबर खान (28 ) और अड़की के कुलबुरू गांव निवासी सुखराम मुंडा (23 ) शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, चार गोलियां और दो मोबाइल बरामद किये हैं। यह जानकारी खूंटी एसडीपीओ अमित कुमार ने शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।
एसडीपीओ ने बताया कि शुक्रवार की रात मुरहू थाना प्रभारी चूड़ामणि टुडू को गुप्त सूचना मिली कि दो अपराधी अवैध हथियार के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर पंचघाघ से कोड़ाकेल होते हुए बम्हनी गांव की ओर जानेवाले हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी के नेतृत्व में छापामार टीम पंचघाघ कोड़ाकेल मार्ग पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच मोटरसाइकिल में आ रहे दोनों अपराधी पुलिस टीम को देखकर जब भागने लगे, तो जवानों ने मोटरसाइकिल सहित दोनों को खदेड़कर पकड़ लिया। उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से लोडेड पिस्टल मिली।
गिरफ्तार दोनों अपराधियों का आपराधिक इतिहास रहा है। अकबर खान के विरुद्ध पिछले वर्ष मुरहू थाने में बलात्कार का एक मामला दर्ज है। इस मामले में वह गिरफ्तार होकर वह जेल गया था और जेल से लगभग दो माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था। सुखराम मुंडा के विरुद्ध अड़की थाने में आर्म्स एक्ट और 17 सीएलए एक्ट का मामला दर्ज है।