पलामू। पांकी थाना क्षेत्र के मेदिनीनगर-पांकी मुख्य पथ पर सगालिम के पीरी मोड़ के पास गुरुवार को सड़क हादसे में दो नाबालिग लड़कों की मौत हो गई। दोनों की पहचान नहीं हो पाई है।
बताया जाता है कि दोनों नाबालिग किशोरों के सिर में गंभीर चोट लगी है। बाइक चालक और सवार ने हेलमेट नहीं पहना था। बाइक सवार पांकी से मेदिनीनगर की ओर जबकि ट्रक डालटनगंज की ओर से पांकी की ओर जा रहा था। अनियंत्रित होकर बाइक ट्रक में जा घुसी। दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक को घेर लिया। पांकी थाने को मामले की सूचना दी गई। लोगों ने चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दुर्घटना सुबह 9.30 के आसपास हुई। दोनों नाबालिग लड़कों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक का नंबर (जेएच 01ईसी 7733) जबकि ट्रक का नंबर (जेएच 01ए 0167) है। पुलिस बच्चों की पहचान कराने में जुटी है।