WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जयनगर (कोडरमा)। थाना क्षेत्र अंतर्गत चदरा पिपराडीह में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घर और एक दुकान का ताला तोड़कर हजारों की चोरी का घटना को अंजाम दिया है। घटना की सूचना मिलते ही बुधवार की सुबह थाना प्रभारी उमानाथ सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की चोरों ने इस दौरान धोली देवी पति सदानंद के घर से 20 हजार रूपये नगद और जेवरात चुरा लिया। वहीं अर्जुन साव पिता राधे श्याम की दुकान से 3000 रूपये नगद वह हजारों का सामान चुरा लिया।
वही संजय साव के घर से 10 हजार रूपये नगर वह जेवरात तथा मोहन साव चिंता देवी के घर में भी चोरी का प्रयास हुआ मगर शोर शराबा होने के बाद चोर फरार हो गए। इधर थाना प्रभारी उमानाथ सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है जल्ड ही उद्भेदन कर लिया जाएगा। हालांकि समाचार लिखे जाने तक थाना में आवेदन नहीं दिया गया।