धनबाद (झारखंड)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने आईआईटी-आईएसएम धनबाद के पेनमेन हॉल में रविवार को आयोजित 43वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित हुए। उपराष्ट्रपति और विशिष्ट अतिथि राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने 39 गोल्ड मेडलिस्ट छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया।
समारोह को संबोधित करते हुए धनखड़ ने कहा कि आप सभी ने आईआईटी आईएसएम धनबाद जैसे महान संस्थान में अध्ययन किया। आज जो डिग्री आपने प्राप्त की है, वह सिर्फ आपकी शैक्षणिक प्रगति का प्रमाण नहीं है। यह आपके समर्पण, दृढ़ता और क्षमता का प्रतीक है। इस क्षमता का आपको पूरी तरह से देश के प्रगति में योगदान करना है। आप किसी भी प्रतिष्ठान में जाएंगे तो वे आपको अलग नजर से देखेंगे कि आप इस प्रतिष्ठित संस्थान से हैं। आपका दायित्व है की इस राष्ट्र के विकास को सुनिश्चित करना है।
इससे पहले दीक्षांत समारोह विधिवत रूप से सुबह शैक्षणिक शोभायात्रा के साथ शुरू हुई। चार सत्र में आयोजित दीक्षांत समारोह में 1249 छात्र-छात्राओं को डिग्री प्रदान की गई। वर्ष 2023 बैच के 1919 छात्र-छात्राओं में से 1249 छात्रों ने दीक्षांत समारोह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है। डिग्री लेने के लिए छात्र-छात्राएं भारतीय परिधान में मंच पर पहुंचे।
आईआईटी आईएसएम धनबाद में इस दौरान प्रेसिडेंट गोल्ड मेडल एक, सिल्वर मेडल 15, स्पॉन्सर मेडल 19, बेस्ट थिसिस अवार्ड 9 को दी गई। कुल 1919 छात्रों को डिग्री दी गई। इनमें मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी के 311, बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के 806, बीटेक और एमटेक के 20, एमबीए के 69, मास्टर ऑफ साइंस के 145, मास्टर ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के 95, इंटीग्रेटेड मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी के 66 छात्र-छात्राओं को दिया गया।