खरगोन: माला बेचने वाली मोनालिसा भोंसले प्रयागराज के महाकुंभ मेले में सोशल मीडिया पर छा गईं थीं। एक कंटेंट क्रिएटर द्वारा उनका वीडियो शेयर करने के बाद उनकी खूबसूरती और मुस्कुराहट ने लोगों का दिल जीत लिया। लेकिन कुछ ही दिनों में उन्हें पुरुषों के एक समूह द्वारा परेशान किए जाने के बाद मेला छोड़ना पड़ा। यह घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, और लोगों ने इस पर नाराजगी जताई है। वहीं, एक वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि सेल्फी के लिए लोग उन्हें घेरकर खड़े हैं।
एक्स पर शेयर किए वीडियो में मोनालिसा ने कहा, ‘परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए मुझे वापस इंदौर जाना पड़ रहा है, हो सका तो अगले शाही स्नान तक वापस मिलते हैं, प्रयागराज महाकुंभ में। सभी के सहयोग और प्यार के लिए दिल से धन्यवाद।’
महाकुंभ में सोशल मीडिया पर सनसनी बनी मोनालिसा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगाई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए मोनालिसा कह रही हैं की उनको जनता ने परेशान करके रख दिया है। उनके भाई के साथ मारपीट की गई। वह मेले में माला की बिक्री नहीं कर पा रही है। लोगों के परेशान करने से उनके पिता उनको यहां से हटाना चाहते हैं। पहली बार महाकुंभ में आई मोनालिसा यहां रहना चाहती हैं।
मोनालिसा को लोगों ने किया परेशान
एक वीडियो में मोनालिसा लाल सलवार सूट में दिख रही हैं, और सेल्फी लेने के लिए आ रहे लोगों से बचने की कोशिश कर रही हैं। उनके एक परिवार का सदस्य उन्हें भीड़ से दूर ले जाता दिख रहा है, जबकि अन्य लोग उन्हें पुरुषों से बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो के अंत में मोनालिसा दुखी होकर बैठ जाती हैं और अपना चेहरा दुप्पटे से ढक लेती हैं। वीडियो के कैप्शन में लिखा था, ‘कुंभ मेले में लोग अब सेल्फी के लिए उन्हें परेशान कर रहे हैं और उनके काम में बाधा डाल रहे हैं। प्राइवेसी और मानसिक शांति !! सोशल मीडिया के दुष्परिणाम।’
टेंट में घुसे लोग
मोनालिसा ने आरोप लगाए हैं कि लोग जबरन उनके साथ फोटो खिंचवाने की कोशिश कर रहे थे। एक वीडियो में उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है, ‘कुछ लोग यहां जबरदस्ती मेरे पापा का नाम लेकर आए कि आपके पापा ने मुझे भेजा है। मैंने वहां मना किया कि मेरे पापा ने भेजा है तो मेरे पापा के पास ही जाओ। मैं नहीं भैया आपके साथ फोटो खिचवाऊंगी।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब मुझे भी डर लगता है कि यहां कोई नहीं है, कोई कुछ कर न दे। यहां लाइट नहीं है कुछ नहीं है, फिर भी लोग जबरदस्ती अंदर घुस आते हैं। उतने में मेरे पापा आ गए। और मेरे पापा ने चिल्लाया कि तुम जबरदस्ती लड़की के पास कैसे आए। तब मैंने पूछा कि पापा क्या आपने इन्हें भेजा था, तो पापा ने मना किया कि मैंने नहीं भेजा बेटा उनको।’