WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
जमशेदपुर। गम्हरिया थाना अंतर्गत ईटागढ़ पंचायत के तिरला नाला के पास शनिवार सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आकर साइकिल सवार कामगार की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक की पहचान तिरला गांव के रहने वाले शिवचरण पात्रो (55) के रूप में की गयी। मृतक के पुत्र अरूण पात्रो के अनुसार उसके पिता गम्हरिया स्थित ऑटो प्रोफाइल में काम करते थे। शनिवार सुबह पांच बजे ए शिफ्ट ड्यूटी करने के लिए घर से निकले थे।
लेकिन घर से थोड़ी दूरी पर स्थित नाला के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर फरार हो गया। इसकी सूचना पाकर जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना पाकर गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।