कोडरमा। आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत जिले के सतगावां प्रखंड के टेहरो, डोमचांच प्रखंड के बगडो, चंदवारा प्रखंड के पिपराडीह, जयनगर प्रखंड के जयनगर पश्चिमी एवं मरकच्चो प्रखंड के सिमरिया पंचायत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के माध्यम से बीडीओ व अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही उन्हें योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया गया।
शिविर के माध्यम से आमजनों ने अबुआ आवास योजना, गुरूजी स्टुडेंट्स क्रेडिट योजना, बिरसा सिंचाई कूप योजना, सामुदायिक वन पट्टा और व्यक्तिगत वन पट्टा, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन दिया। साथ ही दाखिल खारिज, जाति, आय, आवासीय प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर आवेदन दिया। वहीं बीडीओ व अन्य पदाधिकारियों द्वारा आवेदन के निस्तारण करने को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया। शिविर में कई आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया।
वहीं स्कूली बच्चों को साईकिल वितरण योजना और सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना का लाभ दिया गया। साथ ही आमजनों के बीच धोती, साड़ी और कंबल वितरित किया गया। कार्यक्रम में सभी विभागों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई और आवेदन प्राप्त किये गये।