WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झुमरीतिलैया (कोडरमा)। झारखंड बंगाली एसोसिएशन की कोडरमा बंगाली शाखा की ओर से बुधवार को कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की 163वीं जन्मदिवस पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वहीं अड्डी बांग्ला रोड स्थित रविंद्र भवन में आयोजित कार्यक्रम में समिति सदस्यों के अलावा बच्चों द्वारा मनमोहक रविंद्र संगीत गीत प्रस्तुत किया गया। मौके पर समिति के कोषाध्यक्ष आलोक सरकार ने कवि गुरु रविंद्र नाथ टैगोर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका दर्शन बिल्कुल मानवतावादी दर्शन है। उन्होंने कहा कि रविंद्र नाथ के गीत विश्व भावना से ओत प्रोत है।
वहीं विश्वजीत दत्ता ने टैगोर के विचारों को आत्मसात कर जीवन में उतारने का आह्वान किया। इसके अलावा सोमापाल ने टैगोर की कविताएं पेश की। मौके पर गौतम पाल, अंतरा घोष, आरोही, पिं्रसी, किरण सही कई बच्चे व समिति सदस्य मौजूद थे।