पटना। बिहार के दरभंगा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में मंगलवार की सुबह आकाशीय बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गये।
पहली घटना बिरौल थाना क्षेत्र के कहुआ जगदीशपुर गांव की है, जहां आकाशीय बिजली से दो बच्चों की मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से झुलस गए। मृतकों में अशोक सहनी का 14 साल के इकलौता बेटा आनंद सहनी और उसी मोहल्ले के रहने वाले लड्डू राम का 13 वर्षीय बेटा नीतीश कुमार राम है। बताया जा रहा है कि सभी लड़के गांव के बाहरी इलाके में गए थे। इसी दौरान बारिश आई और आकाशीय बिजली से दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
उधर, दरभंगा के अहियारी दक्षिणी पंचायत में मंगलवार की सुबह बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने से अहियारी गोट गांव निवासी कैलू राय के बेटे जगदीश राय (60) की मौत हो गई जबकि बलम राय (55) गंभीर रूप से झुलस गये। दोनों आज सुबह मवेशी के लिए चारा लाने गए थे। इसी दौरान बारिश आ गई और हादसा हो गया।