भागलपुर। बिहार पुलिस मुख्यालय, अपराध अनुसंधान विभाग एवं कमजोर वर्ग प्रभाग के तत्वावधान में बिहार पुलिस वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। पूर्वी क्षेत्र भागलपुर से सराहनीय कार्य करने को लेकर 43 पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया गया।
मंगलवार को भागलपुर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में उपमहानिरीक्षक पूर्वी क्षेत्र विवेकानंद ने सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। पुरस्कार पाने वालों में नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज, बांका के पुलिस अधीक्षक सत्य प्रकाश सहित क्षेत्र के कई डीएसपी और थाना प्रभारियों के साथ-साथ सिपाही शामिल हैं। पुरस्कार पाने वाले पुलिस अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने अपने थाना क्षेत्र में त्वरित गति से मामले का निष्पादन करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी और लूटे गए सामानों की बरामदगी करने के साथ-साथ कई संवेदनशील मामलों का उद्भेदन किया है। इस मौके पर डीआईजी ने कहा कि अभी 43 पुरस्कार दिए जा रहे हैं। विभाग के अधिकारी और पुलिसकर्मी बेहतर काम लोग कर रहे हैं। आने वाले दिनों में पुरस्कार लेने वाले लोगों की संख्या भी अधिक देखी जाएगी।