खबर मन्त्र संवाददाता
धनबाद। धनबाद पुलिस को बाइक ले उड़ने वाले गिरोह के पांच सदस्यों को दबोचने में सफलता मिली है । इनके पास से चोरी की 12 मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इस संबंध में वरीय पुलिस अधीक्षक ह्रदीप पी जनार्दनन ने आज पत्रकारों को बताया कि अपराध नियंत्रण एवं चोरी की घटनाओं पर नियंत्रण पाने के उद्देश्य से जिले में चलाये जा रहे अभियान के तहत आसूचना संकलन के क्रम में 20 जून 2024 को खबर मिली कि तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास.कुईयाँ के रहने वाले दो शातिर अपराधकर्मी गिरोह बनाकर झरिया एवं धनबाद जिला के अन्य जगहों से मोटरसाईकिल चोरी करने हेतु एकत्रित हुए है। इस सूचना से सम्बंधित पदाधिकारी को अवगत कराया गया।
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी से प्राप्त निर्देश के आलोक में थाना प्रभारी तिसरा एवं घनुवाडीह ओपी प्रभारी के नेतृत्व में टीम बनाकर छापामारी हेतु भेजा गया। छापामारी के क्रम में तिसरा थाना क्षेत्र अन्तर्गत खास. कुईया स्थित बीसीसीएल के टुटी. फुटी मकान के पास से सोनू सिन्हा तथा भोलु महतो को चोरी का योजना बनाते हुए चोरी के चार ;04 मोटरसाईकिल के साथ पकड़ा गया है। पकडे गए दोनों अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य सहयोगियों का नाम तथा चोरी किये गये अन्य मोटरसाईकिल के संबंध में बताया गया। जिसके पश्चात अभियुक्तों के निशानदेही पर सुरूगाँए चाँद कुईयाँए कुसमाटाँड इत्यादि जगहों से अन्य 08 आठ चोरी के मोटर साईकिल को बरामद किया गया तथा इनके अन्य तीन ;03द्ध सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है। प्रेस वार्ता में एसएसपी ह्रदीप पी जनार्दनए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंदरी भूपेंद्र राउतए झरिया थाना प्रभारी शशि रंजनए तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमारए घनुवाडीह ओपी प्रभारी पवन कुमार मौजूद थे।
गिरफ्तार अपराधियों में सोनू सिन्हा, भोलू महतो, रूपचन्द्र कुम्भकार, भोला महतो, अजय कुमार महतो शामिल है।
आरोपियों ने स्वीकारी संलिप्तता
पकडेÞ गए सभी अभियुक्तों ने मोटर साईकिल चोरी करने एवं बेचने में अपनी संलिप्ता की बात को स्वीकार किया है स गिरफ्तार अपराधकर्मियों में सोनू सिन्हा एवं भोलू महतो शातिर अपराधकर्मी है इनके विरुद्ध चोरी आर्म्स एक्ट एवं अवैध शराब तस्करी के कई कांड धनबाद के विभिन्न थानों एवं दूसरे राज्यों में भी दर्ज है। इस संबंध में तिसरा थाना में मामला दर्ज किया गया।