WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
गुमला। राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के प्रयास से जिले के लगभग 1700 से अधिक घरों को पूर्ण रूप से सोलर बिजली की सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित है। इसी क्रम में जिला अंतर्गत बिशुनपुर प्रखंड स्थित बनारी पंचायत के परसापानी ग्राम में सोलर होम लाइट का अधिष्ठापन करते हुए 16 घरों को (प्रत्येक घरों को 200 वाट) बिजली से सफलता पूर्वक अच्छादित किया गया।
वहीं चैनपुर प्रखंड स्थित बारडीह पंचायत अंतर्गत तबेला ग्राम में भी सोलर माइक्रो/मिनी ग्रिड का अधिष्ठापन करते हुए 56 घरों को 14 केडब्लयूपी बिजली से सफलता पूर्वक अच्छादित किया गया है। उक्त कार्य के सफल क्रियान्वयन जरेडा के द्वारा किया जा रहा है ।