कोडरमा। द-पाठशाला रांची द्वारा आयोजित स्पेक्ट्रम स्क्रीनिंग टेस्ट में सेक्रेड हार्ट स्कूल के 6 छात्रों को गोल्ड मेडल मिला है। इन छात्रों को गोल्ड मेडल के साथ-साथ नकद पुरस्कार और सर्टिफिकेट भी दिया गया। छात्रों में वर्ग से नवम प्रिंस कुमार, शदान कायनात व यश सिंह, जबकि कक्षा 10वीं से आदित्य राज, प्रिंस कुमार राणा और अमन राज तरुण के नाम शामिल हैं। सभी छात्रों को गोल्ड मेडल तथा नगद पुरष्कार से सम्मानित किया गया। वर्ग नवम से टॉप 15 छात्रों और वर्ग दशम से टॉप 30 छात्रों को सम्मान पत्र से सम्मानित किया गया। उक्त जानकारी प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि सेक्रेड हार्ट स्कूल के बच्चे हर प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
मौके पर प्रवीण कुमार और द-पाठशाला रांची के कन्हैया चौधरी आदि लोग मौजूद थे।