कोडरमा। ग्रिजली कॉलेज ऑफ एजुकेशन झुमरीतिलैया में आईक्यूएसी के तत्वावधान में फाइन आर्ट्स कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन एवं मां सरस्वती को पुष्प अर्पित कर किया गया। वहीं महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक संजीत कुमार ने कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन प्रवीण कुमार जायसवाल, निदेशक कला किरण हजारीबाग का परिचय कराया। तत्पश्चात रिसोर्स पर्सन श्री जायसवाल ने अपने संबोधन में कला की विविध विधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर उन्होंने सभी को युवा महोत्सव सम्बन्धित विभिन्न कार्यक्रमों पर सूक्ष्मता से प्रकाश डाला। साथ ही प्रस्नोतर सत्र में प्रशिक्षुओं के सभी प्रश्नों का उत्तर दिया।
वहीं महाविद्यालय की उपनिदेशिका डॉ. संजीता कुमारी ने कहा कि प्रशिक्षुगण को निश्चित तौर पर इस कार्यशला से जो सीखने का अवसर मिला, उसको अपने जीवन में उपयोग कर लाभ लेंगे और साथ ही युवा महोत्सव में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यशाला में बीएड सत्र 2023-25 के प्रशिक्षु सोनाली सिंह, अनामिका, नेहा, नूतन, पूजा, निराला, खुशबू, शमा परवीन, सीमा जोजो, रिंकी, निशा कुमारी, सोनू आदि एवं महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला भगत, सहायक प्राध्यापक सौरभ शर्मा, खुशबू कुमारी सिन्हा, मनीष कुमार, सीताराम यादव आदि मौजूद थे।