रामगढ़। कुजू ओपी क्षेत्र के डटमामोड़ स्थित अलंकार सिनेमा हॉल के पास के एक आवास में रहने वाली विवाहिता शाहीन परवीन उर्फ शबनम कीर्ति (24) की हत्या का मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है। घटना की सूचना पाकर मांडू इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह और कुजू ओपी प्रभारी विनय कुमार सदलबल मौके पर पहुंचकर आवास के कमरे से खून से लथपथ विवाहिता शाहीन परवीण उर्फ शबनम कीर्ति का शव बरामद किया।
साथ ही पंचनामा तैयार कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बरामद शव के माथे, गले एवं दायीं आँख पर गहरे जख्म के निशान हैं। मृतका का परिवार मूलतः जरंगडीह बेरमो का निवासी है। मृतका का पति मो बेताब आलम कुजू मे रहकर ट्रक गैराज में मिस्त्री का काम करता है। घटनास्थल की बारिक से पड़ताल एवं आसपास के लोगों से पूछताछ के बाद पुलिस टीम द्वारा शक के आधार पर पड़ोसी युवक मुंगेर (बिहार) निवासी मो आमिर खान एवं विवाहिता के पति मो बेताब आलम को पूछताछ के लिए कुजू ओपी परिसर लाया गया। जहां कुजू ओपी पुलिस पदाधिकारियों सहित मांडू सर्किल इंस्पेक्टर रविन्द्र सिंह और रामगढ़ एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने पूछताछ के क्रम में मृतका के पति को बेकसूर पाया।
जबकि पड़ोसी युवक शुरुआती दौर में ना–नुकुर करता रहा। अंततः थोड़ी कड़ाई से पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। खबर लिखे जाने तक आरोपित को जेल भेजने की कार्रवाई जा रही है। घटना के बाद से मृतका का तीन वर्षीय पुत्र ताबीर का रो रो कर बुरा हाल है। घटना की खबर सुनकर पहुंचे मृतका के मायके वाले भी कुजू पुलिस से आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में मांडू सर्किल इंस्पेक्टर रविंद्र सिंह ने दूरभाष पर बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।