टेक डेस्क। घरेलू कंपनी boAt ने भारतीय बाजार में TWS इयरफोन की अपनी रेंज का विस्तार किया है। ब्रांड की नवीनतम पेशकश boAt Airdops 161 Pro है, जिसकी कीमत 1 हजार रुपये से भी कम रखी गई है। ये किफायती ईयरफोन धांसू फीचर्स से भी लैस है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं
स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
बोट के इस धांसू ईयरफोन में स्टेम और एंगल्ड सिलिकॉन ईयर टिप्स के साथ इन-ईयर डिजाइन है। ईयरबड IPX5 स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंट हैं। यूजर्स स्टेम पर टैप करके विभिन्न कार्य कर सकते हैं।
ऑडियो के संदर्भ में, बोट Airdopes 161 Pro में 10mm ड्राइवर्स हैं। इसमें बेहतर कॉलिंग अनुभव के लिए डुअल माइक और ENx तकनीक के अलावा boAt सिग्नेचर साउंड मौजूद है। TWS इयरफोन 60ms लो लेटेंसी मोड के साथ आते हैं। इसके अतिरिक्त, ये ईयरफोन ब्लूटूथ 5.3 कनेक्टिविटी के साथ आते हैं। यूजर्स इस ईयरफोन को एक साथ दो डिवाइस से कनेक्ट कर सकते हैं।
बैटरी बैकअप
बैटरी बैकअप की बात करें तो बोट एयरडॉप्स 161 प्रो में 380 mAh की बैटरी यूनिट है। इसे लेकर कंपनी दावा करती है कि ये 50 घंटे तक की बैटरी लाइफ प्रदान करते हैं। प्रत्येक ईयरबड 35mAh सेल द्वारा समर्थित है जिसके बारे में कहा ये एक बार चार्ज होने के बाद 17 घंटे तक चलते हैं। इयरफोन USB-C पोर्ट के माध्यम से फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
क्या है कीमत?
अंत में, कीमत पर नजर डालें, तो Airdopes 161 Pro ईयरबड्स को मात्र 999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ये स्लीक ब्लैक, सेलेस्टियल ब्लू और ग्रीन सियान कलर ऑप्शन में आते हैं। डिवाइस 24 जुलाई से ब्रांड की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे।