कोडरमा। समाहरणालय परिसर स्थित डीडीसी सभागार में जिला परिषद बोर्ड की बैठक जिप अध्यक्ष रामधन यादव की अध्यक्षता में की गयी। बैठक में जिला परिषद मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त ऋतुराज, जिप उपाध्यक्ष निर्मला देवी मुख्य रूप से मौजूद थे। बैठक में पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन को लेकर संबधित विभाग को निर्देश दिया गया। बैठक में 15वें वित्त आयोग के तहत जिप सदस्य आबद्ध एवं अनाबद्ध निधि योजना अंतर्गत 30-30 लाख की योजनाओं की अनुशंसा करने के प्रस्ताव पर मुहर लगाया गया। वहीं पंचायत सुदृढ़ीकरण योजना के तहत संवेदक को कार्य आदेश निर्गत किया जा चुका है, जिसकी सूची उपलब्ध करा दी गयी।
झुमरीतिलैया थाना के सामने जिला परिषद की खाली जमीन पर मार्केट काम्प्लेक्स एवं बगड़ो स्थित मार्केट काम्प्लेक्स के लिए डीपीआर तैयार कर तकनीकी अनुमोदन हेतू मुख्य अभियंता को भेज दिया गया है। तकनीकी स्वीकृति प्राप्त होने के उपरांत प्रशासनिक स्वीकृति की कार्रवाई की जाएगी। वहीं सीएसआर मद के तहत 10 अदद सोलर हाई मास्ट लाइट लगाने के लिए निविदा निकालने के बाद वर्कआर्डर देने पर बोर्ड ने मुहर लगाई। चंदवारा प्रखंड अंतर्गत पीएचईडी विभाग के बगल में खाली जमीन पर मार्केट काम्प्लेक्स बनाने, डोमचांच प्रखंड के नवलशाही स्थित सरकारी भूमि को जिला परिषद को हस्तांतरित करने का निर्देश अंचल कार्यालय को दिया गया। जबकि सभी बीडीओ से प्रखंड में विवाह भवन की सूची और मरम्मती को लेकर सूची मांगी गई। बैठक में जिला परिषद की आय बढ़ाने से संबंधित कार्यवाही पर जोर दिया गया।
बैठक में जनकल्याण योजनाओं को धरातल पर उतारने और पूर्व की योजनाओं को समय पर पूरा करने को लेकर सभी संबधित विभागों को सख्त निर्देश दिया गया। जिप अध्यक्ष रामधन यादव ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विकास योजनाओं को जमीन पर उतारा जा रहा है। जिप बोर्ड सभी क्षेत्रों में कार्य कर रही है, आनेवाले दिनों में परिणाम देखने को मिलेगा। वहीं उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास और पंचायती राज व्यवस्था के महत्वपूर्ण योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए कार्य किया जा रहा है। वहीं मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी ऋतुराज ने कहा कि बोर्ड की बैठक में लिए जा रहे प्रस्ताव पर कार्यवाही तेजी गति से की जा रही है।
आबद्ध और अनाबद्ध राशि के अलावे स्व अर्जित आय से योजनाओं को पूरा किया जाएगा। बैठक में जिप सदस्यों, प्रखंड प्रमुख और सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्र से संबंधित योजनाओ, समस्याओं और प्रस्ताव पर अपनी बात रखी। बैठक में केदारनाथ यादव, महादेव राम, शांति प्रिया, नीतू यादव, नीतू कुमारी, गुड़िया कुमारी, लक्ष्मण यादव, महेंद्र यादव, रीता देवी, सत्यनारायण यादव, अंजू देवी, विजय सिंह, ललिता देवी, मंजू देवी के अलावे सांसद प्रतिनिधि राजकुमार यादव, बरही विधायक प्रतिनिधि राजकुमार यादव, कोडरमा विधायक प्रतिनिधि विजय सिंह समेत संबधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे।