WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया । झरिया कोयलांचल में गुंजा बोल बम का नारा। झरिया शिमलाबहाल से एसबीएन क्लब के सदस्यों की टीम बाबा धाम के लिये रवाना हुई। टीम में शामिल प्रह्लाद, अनीस, छोटू, विक्की, अमन, नीरज, सुजीत सहित अन्य बम शिमलाबहाल शिव मंदिर पर विधिवत शंकर भगवान, पार्वती सहित अन्य देवी देवताओं की पूजा अर्चना कर ट्रेन के रास्ते रवानी हुए ।
ट्रेन से सुल्तान गंज पहुच कर उत्तर वाहिनी गंगा जल उठाकर देर रात को बाबा बाध के लिए रवाना होगी। इस दौरान सभी बम के परिजन व स्थानीय लोगों ने बोल बम, हर हर महादेव का नारा लगाकर बम को बाबा धाम के लिए रवा किया ।इसके साथ झरिया कोयलांचल के विभिन्न जगहों से भगवान शिव, मां पार्वती के भक्तों की टोली बाबा धाम के लिए रवाना हुई।