झरिया । पांचवी अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2023 एशिया कप का आयोजन नेपाल की राजधानी काठमांडू में हुई। इस चैंपियनशिप में झारखंड से झरिया तथा धनबाद के खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए गोल्ड, सिल्वर तथा ब्राउंज मेडल जीतकर अपने राज्य और देश के नाम रोशन किया। इसकी जानकारी जैसे ही झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह को प्राप्त हुई उन्होंने अपने रघुकुल आवास पर बुलाकर सभी खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मनित किया और उनकी उज्जवल भविष्य की कामना की।
ये खिलाड़ी हुए सम्मानित :
सुजाता कुमारी, मोहित कुमार, दिव्यांशी कुमारी, आदित्य कुमार, भवानी चौहान, राहुल कुमार चौहान, स्पर्श रॉय, प्राची रॉय, अनिकेत कुमार, प्राची रॉय, आदि। इन खिलाड़ियों में अधिकतर खिलाड़ी विक्ट्री कोलियरी , बस्ताकोला के रहने वाले हैं।इस अवसर पर विधायक के आवास पर खिलाडियों के साथ उनके कोच श्री राहुल कुमार चौहान मौजूद थे।