WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
झरिया। फुसबंगला यूको बैंक के एटीएम को तोड़कर पैसा उगाही करने की साजिश को जोड़ापोखर पुलिस ने नाकाम किया। घटना के सम्बंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात 11 बजे कुछ चोर एटीएम के अंदर घुसे उसे वह उखाड़ने का प्रयास कर रहे थे तभी स्थानीय लोगों की नजर उसपर पड़ी।स्थानीय लोगों ने 100 नंबर पर डायल कर पुलिस को घटना की जानकारी दिया।पुलिस तुरंत ही घटना स्थल पर पहुँची तभी एटीएम के बाहर खड़े चोर को पुलिस की आने की भनक लग गई सभी वहाँ से फरार हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जाँच कर रही है।
पुलिस की तत्वरित करवाई से एटीएम बच गया।अगल बगल के सिविटीवी फुटेज से जाँच की जा रही है।
विनोद उरांव
थाना प्रभारी जोरापोखर।