नवादा । पटना के स्थित बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल एवं बुधौल नवादा स्थित मेडिस्टार हॉस्पिटल के तत्वावधान में नवादा के गांधी इंटर स्कूल में बुधवार को बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया।
इसमें स्कूल के तकरीबन 200 बच्चे, शिक्षकगण एवं नगर थाना के कुछ प्रशासनिक अधिकारी को अंबिका सिंह(बीएलएस ट्रेनर) के द्वारा प्रशिक्षित किया गया। इस बीच मेडिस्टर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ0 प्रह्लाद कुमार ने बताया कि आज के समय में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग की जानकारी हर किसी को होनी चाहिए।
मेडिस्टर हॉस्पिटल के मुख्य चिकित्सक डॉ कुणाल कुमार द्वारा बताया गया की बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल से जुड़ने का मुख्य उद्देश्य नवादा के लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना एवं हर तरह के इलाज को कम दर में नवादा जैसे शहर में मुहैया कराना है। ऐसा पहली बार हुआ है की किसी अस्पताल के द्वारा नवादा जैसे शहर में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग का आयोजन किया गया। इस तरह के जागरूकता अभियान से अगर एक भी व्यक्ति का जीवन बचता है तो मैं समझूंगा कि मेरा इस तरह का प्रोग्राम करवाना सफल रहा।मुझे खुशी है की बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल के मूत्र रोग एवं किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन डॉ0 विकाश कुमार एवं हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ नीरज कुमार हमारे अस्पताल में प्रत्येक माह के हर बुधवार को आते हैं। जिससे नवादा के अभी तक सैकड़ों लोग लाभान्वित हो चुके हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रभारी आवीत सर, राजेश कुमार, संतोष वर्मा(जिला खेल शिक्षक), निक्कू मेडिस्टार के संचालक, दीपक कुमार सिंह(बिजनेस डेवलपमेंट–बिग अपोलो स्पेक्ट्रा हॉस्पिटल) एवं अन्य लोग मौजूद रहें।