झुमरीतिलैया (कोडरमा)। महानवमी की रात में गुमो में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न स्कूलों और डांस एकेडमी के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी विविध प्रस्तुतियों से इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी। कार्यक्रम लगभग 4 घंटे तक चला। इसमें विकास मिश्रा, मनोरंजन यादव और मनोज पांडेय ने निर्णय की भूमिका निभाई। गांधी स्कूल रोड के डेंजरस डांस ग्रुप के रौनक पांडेय और ग्रुप को प्रथम पुरस्कार मिला, जबकि व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिए रोहित कुमार को द्वितीय और राहुल कुमार को तृतीय पुरस्कार मिला।
राहुल कुमार ने किन्नरों के जीवन पर आधारित अपनी प्रस्तुति दी थी, जिसे काफी सारा गया। वहीं सरस्वती शिशु विद्या मंदिर भोंडो के बच्चों ने झांसी की रानी पर ग्रुप डांस किया था, जिसे बेस्ट परफाॅर्मेंस का अवार्ड दिया गया। अतिथियों में त्रिवेणी पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, अजय पांडेय, रतन लाल पांडे, सत्यदेव राय ने पुरस्कार देकर सबों का हौसला बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन भारत लाल पांडेय और विपिन पांडेय ने किया।
आयोजन को सफल बनाने में सौरभ सहाय, अवध पांडेय, प्रेमदीप राय, अनुराग पांडेय, विनीत पांडेय, प्रीतम पांडेय समेत आजाद क्लब से जुड़े अन्य लोगों का विशेष योगदान रहा। आयोजन समिति ने बताया कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न इलाकों से आए 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था।