लोहरदगा। कुडू शहरी क्षेत्र के बाजारटांड़ से चोरी हुए बाइक को पुलिस ने बरामद कर लिया है। बाइक चोर भी पुलिस शिकंजे में फंसा है। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर शुक्रवार को लोहरदगा जेल भेज दिया है।
बताया जाता है कि गुरुवार को कुड़ू सप्ताहिक बाजार से कुड़ू निवासी विनय कुमार की बाइक सुपर स्पेलेंडर( जेएच 08 ई 7805) को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लिया गया था। विनय कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर कुड़ थाना में मामला दर्ज किया गया था। पुलिस को सूचना मिली कि चोरी गयी बाइक को एक व्यक्ति लेकर टाटी चौक के पास खड़ा है। सूचना के बाद थाना प्रभारी विश्वजीत कुमार सिंह तथा सअनि सुकु सोरेन पुलिस जवानों के साथ टाटी चौक पहुंचे। टाटी चौक के पास जैसे ही पुलिस पहुंची तो एक युवक बाइक को जल्दबाजी में बाईक को स्टार्ट करके टाटी कैरो रोड की तरफ भागने लगा।
पुलिस वाहन ने पीछा करते हुए टाटी नर्सरी के पास पकड़ा। बाइक को चैक किया गया तो उसके पीछे नम्बर प्लेट पर चोरी गई बाईक का नम्बर मिल गया। बाइक की गहनता से जांच किया गया तो उसका चेचिस व इंजन नम्बर चोरी गई बाइक से मिल गया । चोरी गई बाइक से पकड़े गए युवक की पहचान कुड़ू थाना क्षेत्र के लावागांई निवासी नईम खान के पुत्र अदनान अलतम उर्फ उम्र इदुल के रूप मे की गई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लोहरदगा जेल भेज दिया गया है।