झरिया। ग्रीन लाइफ झरिया एवं युथ कॉन्सेप्ट के संयुक्त तत्वावधान में मेंन रोड देशबंधु सिनेमा के समीप झरिया में व्याप्त वायु प्रदूषण के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । अभियान में लगे लोग बाजार में जा रहे लोगों से आवेदन पर हस्ताक्षर करने की अपील कर रहे थे । लोगों में हस्ताक्षर करने में उत्साह के साथ कोयला उत्पादन में लगी कंपनियों एवं सरकार के प्रति नाराजगी देखी गई । महिलाओं के साथ ही कॉलेज के छात्राओं ने भी बड़ी संख्या में हस्ताक्षर किये। आज वायु प्रदूषण के विरोध में 500 लोगों ने हस्ताक्षर किये ।
झरिया कोलफील्ड बचाओ समिति के उपाध्यक्ष शिवबालक पासवान ने कहा कि झरिया को सबसे प्रदूषित शहर बनाने में आउटसोर्सिंग कंपनियों का हाथ है ।। सरकार की जिम्मेवारी है कि बैज्ञानिक पद्धति से मानक के अनुरूप खनन कर जनमानस की रक्षा करें । शिवबालक पासवान ने कहा कि प्रदूषण के कारण झरिया के लोग गंभीर बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं यह मानव अधिकारों का हनन है ।
श्रीकान्त अम्बष्ठ ने कहा कि डी एम एफ टी फण्ड का 60 प्रतिशत कोयला क्षेत्र के पर्यावरण, प्रदूषण और लोगों के जीवन स्तर के विकास पर खर्च करना है किंतु धनबाद में ऐसा नही हो रहा है । झरिया के लोग में असमय मृत्यु दर बढ़ गया है । लोग भयभीत हैं ।
शिवचरण शर्मा ने कहा कि बीसीसीएल झरिया में प्रदूषण फैला कर सरकार की स्वच्छ भारत अभियान को मुँह चिढ़ा रही है । कोयला कम्पनी के द्वारा झरिया में वायु प्रदूषण का जहर फैलाकर लोगों के जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रही है । बीमारियों को फैलाकर फिर इलाज के लिए फंड का बंदरबांट करने का भ्रष्टाचार किया जा रहा है ।
हस्ताक्षर अभियान में ग्रीन लाइफ के संयोजक डॉ मनोज सिंह, यूथ कॉन्सेप्ट के संयोजक अखलाक अहमद, शिवबालक पासवान, श्रीकान्त अम्बष्ठ, शिवचरण शर्मा, डॉ यस हैदर, डॉ ओम प्रकाश प्रसाद, सत्यनारायण भोजगाड़िया, अशोक मालाकार, चैतन्य मिश्रा, विजय कुमार पाण्डे, शैलेश सिंह, अशोक वर्णवाल आदि सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया ।