अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र के मटियारी में जनवरी माह के दूसरे सप्ताह में सखी पासवान की लोहे की रॉड से पीट पीटकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने और फिर इलाज के क्रम में मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने नौ माह बाद आरोपी दीपक पासवान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने ली अकादमी स्कूल परिसर में खदेड़ते हुए आरोपी को पकड़ने में कामयाबी पाई।
मामले को लेकर फारबिसगंज थाना में मृतक सखी पासवान के पुत्र सुरेश पासवान की ओर से थाना कांड संख्या 31/2023 दिनांक – 12 जनवरी 2023 भादवि की धारा 147,341,323,324 के तहत दर्ज कराया गया था जिसमे उन्होंने 25 वर्षीय दीपक पासवान पिता -कन्हैया पासवान समेत अन्य को आरोपी बनाया था।मृतक के पुत्र ने आरोपितों के खिलाफ लोहे के रॉड से पिता को मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर देने और इलाज के क्रम में मौत हो जाने की बात कही थी।
थानाध्यक्ष आफताब अहमद,सब इंस्पेक्टर सुबोध चौधरी और रिजर्व पुलिस के जवानों ने दोपहर में आरोपी के बाजार में रहने की सूचना के बाद ली अकादमी परिसर में भाग कर गए दीपक पासवान को खदेड़ते हुए गिरफ्तार किया।इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष आफताब अहमद ने दी।