गुमला। भारत माला परियोजना के खिलाफ गुमला की सड़कों पर उतर कर भारत माला परियोजना के तहत रायपुर – धनबाद एक्सप्रेस वे निर्माण के प्रभावित किसानों ने केन्द्र सरकार के विरोध में जोरदार नारेबाजी करके अपने विरोध का इजहार किया।
पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार स्थानीय पुराना बस डिपो लोहरदगा रोड गुमला से जूलूस निकाला गया जो जशपुर रोड होते हुए कचहरी परिसर पहुंचा। वहां से मेन रोड, पालकोट रोड, सिसई रोड होते टावर चौक में सभा की गई तथा वहां पर पीएम नरेन्द्र मोदी, नीतिन गडकरी तथा सांसद सुदर्शन भगत का पुतला दहन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय क्रांतिकारी आदिवासी महासभा के जिलाध्यक्ष सनिया उरांव ने कहा कि केन्द्र की सरकार विभिन्न विकास योजनाओं के बहाने खेतीहर किसानों की जमीन लूटने पर आमादा है।
इसके खिलाफ लड़ाई को जीत के मुकाम तक पहुंचाने का काम किया जाएगा। सभा को ट्रेड यूनियन एक्टीविस्ट सुरेश प्रसाद यादव, चापा उरांव तथा लोथे उरांव भी संबोधित किया।