रांची। निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल से जुड़े मनी लाउंड्रिंग मामले में ईडी की ओर से तीन गवाहों को कोर्ट में पेश किया गया। ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में गुरुवार को तीनों गवाहों की गवाही दर्ज हुई।
ईडी ने मामले में गौतम राय, सुजीत कुमार और पंचवटी बिल्डर्स के प्रमोटर आलोक सरावगी की गवाही करायी। तीनों गवाहों को अदालत ने गवाही के लिए पिछले दिनों समन भेजा था। इसी समन पर तीनों अदालत गवाही देने पहुंचे। जांच में यह बात सामने आई थी कि सरावगी बिल्डर्स ने ही पल्स अस्पताल के लिए जमीन को खरीदा था। पहले यह जमीन रूंगटा परिवार के कब्जे में था। गवाहों ने पूजा सिंघल से हुई लेन-देने के बारे में अदालत को बताया।
गवाही पूरी होने के बाद बचाव पक्ष के वकील ने गवाहों का प्रति-परीक्षण किया। जिरह पूरी होने के बाद अदालत ने तीनों गवाहों को डिस्चार्ज किया। साथ ही मामले में अगली सुनवाई की तारीख पांच दिसम्बर निर्धारित की है। मनरेगा घोटाले की राशि का मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में पूजा सिंघल 25 मई 2022 से जेल में है।