समस्तीपुर। मद्य निषेध एवम उत्पाद विभाग ,कला संस्कृति एवम युवा विभाग तथा जिला प्रशासन ,समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में ”नशामुक्त बिहार मिनी मैराथन” दौड़ का आयोजन समस्तीपुर – पूसा मार्ग पर सत्यम राइस मिल ,रघुनाथपुर बेला से गुरुकुल स्कूल दादपुर तक किया गया।
जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इस दौड़ के लिए 387 लड़कों और 120 लड़कियों के द्वारा निबंधन कराया गया था। इस मिनी मैराथन दौड़ की कुल दूरी 6किलोमीटर थी। सबसे पहले लड़कों की दौड़ शुरू हुई। इसके 20 मिनट बाद लड़कियों की दौड़ को जिला पदाधिकारी के द्वारा शुरू कराया गया।
इस मिनी मैराथन दौड़ में लड़कों के वर्ग में बरबटा , समस्तीपुर के शंशील कुमार , प्रथम,भोजपुर सरायरंजन के विजया कुमार द्वितीय और विक्रमपुर बांदें के मो सुफैल आलम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।पांच अन्य क्रमागत रूप से सफल रहे, में,भुएधारा के आशुतोष कुमार,रोसरा के सचिन कुमार,बाघमारा के सौरभ कुमार सुमन ,बरबत्ता के कुंदन कुमार तथा रामपुर जलालपुर दलसिंहसराय के मंजीत कुमार शामिल हैं।
लड़कियों के वर्ग में खोड़ी,लगुनिया सूर्यकंठ की बेबी कुमारी प्रथम, केऊता की चंदा कुमारी एवम कीउता की ही कुमारी कनकलता तृतीय स्थान पर रहीं।इसके बाद वरीयता क्रम में आने वाले 5 प्रतिभागी केउता दलसिंहसराय की स्वाति कुमारी,महती ,उज्जियारपुर की ज्योति कुमारी, रशीदपुर,बछवाड़ा की नीतू कुमारी,कोठीपुर ,पगरा की कोमल कुमारी और दलसिंहसराय की अमीषा कुमारी शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी के द्वारा प्रथम स्थान पर आए दोनो वर्ग के प्रतिभागियों को 5000रुपए नगद, ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। दोनो वर्गों में द्वितीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को 3000 नगद,ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र तथा तृतीय स्थान पर आने वाले प्रतिभागियों को 2000 रुपए नगद ,ट्रॉफी एवम प्रशस्ति पत्र दिया गया। सांत्वना पुरस्कार के रूप में दोनो ही वर्गों के 5-5 क्रमागात रूप से सफल प्रतिभागियों को 1000रुपए की नगद राशि एवम प्रशस्ति पत्र से सम्मानित जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
दौड़ में प्रथम,द्वितीय एवम तृतीय स्थान पर आने वाले लड़कों और लड़कियों के वर्ग के सफल प्रतिभागी 26 नवंबर को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मैराथन दौड़ में समस्तीपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।