कोडरमा। जिले के सभी प्रखंडों में 24 नवम्बर से “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार“ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। यह कार्यक्रम जिले की विभिन्न पंचायतों में 26 दिसंबर 2023 तक आयोजित की जायेगी। बताते चलें कि आयोजित शिविरों में योजनाओं से अबतक वंचित जरूरतमंद लोगों को लोक कल्याणकारी योजनाओं से आच्छादित किया जा रहा है। इसी क्रम में सतगावां प्रखंड के कटैया पंचायत भवन, डोमचांच प्रखंड के बच्छेडीह पंचायत भवन, कोडरमा प्रखंड के करमा पंचायत के उ.म.वि. करमा, चंदवारा प्रखंड के चन्दवारा पूर्वी पंचायत भवन, जयनगर प्रखंड के जयनगर पूर्वी पंचायत भवन और मरकच्चो प्रखंड के मरकच्चो उत्तरी के पंचायत भवन में शिविर का आयोजन किया गया।
राज्य सरकार के दिशा निर्देशानुसार जिला प्रशासन सभी सुयोग्य लाभुक को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने हेतु कृत संकल्पित है। इसी क्रम उपायुक्त मेघा भारद्वाज द्वारा जयनगर प्रखंड के पूर्वी पंचायत भवन में आयोजित शिविर का शुभारंभ किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का जायजा लिया एवं वहां उपस्थित अधिकारी व कर्मी को कई दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीडीसी ऋतुराज, डीएसडब्लूओ शीप्रा सिन्हा, जनसंपर्क पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।