दंतेवाड़ा। जिले के भांसी पुलिस थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर दंतेवाड़ा से बैलाडीला के बीच सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है। नक्सलियों ने डामर प्लांट में 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। जब तक पुलिस पहुंचती तब तक काफी नुकसान हो चुका था।
आरसी नाहर कंपनी के डामर प्लांट में रविवार-सोमवार की रात में करीब एक बजे सैकड़ो नक्सली, जिनमें दर्जन भर काली वर्दीधारी सशस्त्र नक्सली भी शामिल थे, डामर प्लांट में मौजूद चौकीदारों को बंधक बनाकर निर्माण कार्य बंद करने की धमकी देते हुए गाड़ियों के डीजल टैंक तोड़कर वहां खड़ी हाइवा, जेसीबी, पोकलेन, पेवर मशीन सहित 16 वाहनों को आग के हवाले कर दिया है। नक्सली वारदात की सूचना पर एएसपी रामकुमार बर्मन के साथ भांसी थाने से फोर्स मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बताया जा रहा है कि नजदीक में रेलवे लाइन दोहरीकरण कार्य में लगी कुछ वाहनों को भी नुकसान पहुंचाया गया है।